
लखनऊ। रिटायरमेंट से पहले संजय भूसरेड्डी से कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकार छीन लिए गए हैं। इसमें वह फैसले भी शामिल है जो आबकारी महकमे के कर्मचारियों और अधिकारियों के भविष्य से जुड़ा हुआ था। अवध भूमि न्यूज़ ने संजय भूसरेड्डी के मौखिक और लिखित आदेश से मनमाने ढंग से विभागीय अधिकारियों पर की गई कार्रवाई को लेकर खबर चलाई थी जिसका मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने गंभीरता से संज्ञान लिया और 30 जून तक जब तक कि संजय भूसरेड्डी रिटायर नहीं हो जाते लंबित प्रकरण में ना कोई जांच होगी और ना ही कार्रवाई होगी। इस फैसले से करीब 450 अधिकारियों और कर्मचारियों को राहत मिली है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आबकारी महकमे की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने आयुक्त सेन्थियल पांडियन सी को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी तरह की विभागीय जांच और कार्रवाई 30 जून तक लंबित रहेगी और इसका फैसला नया प्रमुख सचिव करेगा।

https://avadhbhumi.com/trending/sanjay-bhoosreddy-suspended-198-employees-of-the-general-category/
More Stories
लुटेरा निकला प्रतापगढ़ का जिला विकास अधिकारी: डीसी मनरेगा ने जारी की 13 लाख रुपए से अधिक की रिकवरी की नोटिस: आसपुर देवसरा ब्लॉक में फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का किया भुगतान
तो क्या अब सरयू में मुफ्त स्नान नहीं कर पाएंगे राम भक्त! गुप्तार घाट पर स्नान के लिए प्रति व्यक्ति ₹10 प्रति 2 घंटे के लिए लगेगी एंट्री फीस:
मंदिर के पुजारी ने सोना गिरवी रखकर ₹12 करोड़ का किया गबन: