
लखनऊ-सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को जेल भेजने की आशंका जताई.
उन्होंने कहा कि सरकार समाजवादी नेताओं का उत्पीड़न कर रही है. सपा प्रमुख ने आशंका जताई कि सरकार मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज सकती है.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज़म खान व उनके परिवार का उत्पीड़न इस लिए किया जा रहा है कि वो समाजवादी पार्टी के नेता हैं. कानपुर के विधायक से मैं मिलने गया तो उसका दूसरे जेल में ट्रांसफर कर दिया गया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सारस पक्षी के साथ वायरल होने वाले आरिफ भी मौजूद रहे.
अखिलेश यादव ने कहा कि अमेठी के आरिफ से सरकार ने सारस छीन लिया गया. क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया था. सरकार ने सारस को कैद कर दिया. पहले वो खुले में था.
अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि पक्षी को नहीं छोड़ रहे, कैद कर दे रहे हैं. हम आप को क्या छोड़ेंगे ?
सपा प्रमुख ने सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि संविधान को खत्म करने का काम कर रहे हैं. लोकतंत्र की बातें करते हैं, काम संविधान के खिलाफ करते हैं. उन्होंने कहा कि योगी होकर भी मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एक हजार एकड़ में 1 लाख 36 हज़ार पेड़ लगाए. इन्होंने 150 करोड़ पेड़ कहा लगाए? इससे बड़ा झूठ क्या हो सकता है…
राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिया था मैनपुरी उपचुनाव में हमारा साथ
अखिलेश यादव ने सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि मैनपुरी उपचुनाव में राज्य के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हमारा पूरा साथ दिया था।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि पर्यटन मंत्री कब कहां पर्यटन कर जाएं कहा नहीं जा सकता। अखिलेश यादव के इस दावे के बाद सियासी गलियारे में सनसनी फैल गई है।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप