
प्रतापगढ़। मुख्य चिकित्सा अधिकारी गिरेंद्र मोहन शुक्ला ने अपने भाई भतीजे और शुभचिंतकों की फर्म पर करोड़ों रुपए की मेडिकल उपकरण आदि की खरीद में जो फर्जीवाड़ा किया है उसको लेकर जिलाधिकारी का रवैया बेहद सख्त बताया जा रहा है।
कहां जा रहा है कि जिला स्वास्थ्य समिति जिसके अध्यक्ष जिलाधिकारी होते हैं उनकी अध्यक्षता में बैठक होने वाली है और इस बैठक को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डरे हुए हैं उन्हें अंदेशा है कि वैलनेस सेंटर की अव्यवस्था कागज पर तैनात सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों और रजिस्टर पर फर्जी मरीजों और उनके इलाज को लेकर जिलाधिकारी कड़े सवाल पूछ सकते हैं।
इसको लेकर 24 तारीख को सीएमओ ने अपने खास सिपहसालार के साथ बैठक की और कागजी कार्रवाई दुरुस्त रखने के लिए कहा। कुल मिलाकर जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक से पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपनी गर्दन बचाने के लिए सभी तैयारियां दुरुस्त रखने को कहा है।
More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल