अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

कानपुर में दरोगा ने की भाजपा नेता पर थप्पड़ों की बारिश: दुकानदार की पैरवी करना भारी पड़ा

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के नेता पुत्तू अवस्थी को डी ब्लॉक में चाय की दुकान चलाने वाले सचिन तिवारी कि थाने में पैरवी करना काफी महंगा पड़ा। पैरवी से नाराज थाने में तैनात दरोगा आनंद पांडे ने पुत्तू अवस्थी को दौड़ा-दौड़ा कर पढ़ना शुरू कर दिया और कई थप्पड़ मारे। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। और जैसे ही यह मामला मीडिया में सुर्खी बनने लगा आनन-फानन में डीसीपी ने मामले की जांच का आदेश दिया।

दरअसल हुआ यह कि सचिन तिवारी जोकि डी ब्लॉक में चाय की दुकान चलाते हैं उनकी दुकान पर थाने के दो सिपाही यह कहकर घुस गए कि चाय की दुकान की आड़ में तुम गांजा बेचते हो। इस पर सचिन तिवारी ने कहा कि तलाशी ले लीजिए। सिपाही जब तलाशी लेने लगे तो सचिन वीडियो बनाने लगा । यह देख कर नाराज होकर सिपाहियों ने सचिन से मारपीट की और उसे थाने ले कर चले गए। घटना की सूचना यशोदा नगर में रहने वाले भाजपा नेता पुत्तू अवस्थी को मिली तो वह पीड़ित व्यापारी सचिन की पैरवी के लिए थाने पहुंचा जहां पुत्तू अवस्थी को देखते ही दरोगा आनंद पांडे ने दौड़ा लिया और कई थप्पड़ रसीद कर दिया।

About Author