
नई दिल्ली। राष्ट्रपति अभिभाषण के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुरानी पेंशन की आलोचना करते हुए राज्य सरकारों को आगाह करते हुए कहा कि इस पाप के रास्ते पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि जिन को आर्थिक नीतियों की समझ नहीं है वही इस तरह का खतरनाक कदम उठा सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों से कहा कि अपनी सरकारों को समझाएं कि इस तरह का आत्मघाती कदम ना उठाएं। ऐसा करने पर हमारा हाल भी पड़ोसी देशों जैसा हो सकता है।
इससे पूर्व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी दो टूक कहा था कि पुरानी पेंशन बहाल करना किसी भी दशा में संभव नहीं है।
पुरानी पेंशन लेकर देश भर में हो रहा है देश भर में आंदोलन
पूरे देश में कर्मचारी न्यू पेंशन स्कीम का विरोध कर रहे हैं और पुरानी पेंशन लागू करने के लिए सरकारों पर दबाव बना रहे हैं। पुरानी पेंशन की मांग को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के अधिकारी कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं।
More Stories
ईरान में तख्ता पलट: मुश्लिम धर्मगुरु अयातुल्लाह खमैनी के खिलाफ सेना की बगावत
भाजपा सांसद ने योगी मंत्री पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप: सांसद नीरज शेखर ने कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य पर लगाए ट्रांसफर पोस्टिंग में धांधली के आरोप: प्रमुख सचिव भी सवालों के घेरे में
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में भीषण बम विस्फोट: 52 लोग मारे गए 100 से ज्यादा घायल