
लखनऊ। कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन के भाई अमित टंडन की पुत्र वधू और लालजी टंडन की पौत्र वधू दिशा टंडन ने कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन और उनके भाई अमित टंडन पर दहेज के लिए उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दिशा टंडन ने यह भी आरोप लगाया है कि कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन की पत्नी और पुत्रियां तथा अमित टंडन का पूरा परिवार उस पर दहेज लाने के लिए लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं। इस मामले में कहीं उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। दिशा टंडन ने सबूत के तौर पर बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग होने की भी बात कही है। दिशा टंडन ने कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन पर अधिकारियों पर दबाव डालकर दिशा टंडन की शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं होने देने का आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री मोदी और योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी
दिशा टंडन ने अपने साथ हो रही ज्यादती को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री कार्यालय को भी पत्र लिखा है। पत्र लिखकर न्याय की फरियाद की है।
More Stories
ओवैसी के चार विधायक आरजेडी में शामिल: बिहार में हुआ बड़ा खेल
एसबीआई की लीलापुर ब्रांच के क्लोन चेक से 12 लाख 56 हजार रुपये निकलने का मामला: पीड़ित पर ही साजिश करने का शक
आजमगढ़ उपचुनाव: धर्मेंद्र यादव को स्ट्रांग रूम में जाने से रोका गया: ईवीएम में हेराफेरी का आरोप