अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

अडानी पर टूटा मुसीबतों का पहाड़ : जेपी मोर्गन ने अडानी ग्रुप से निकाला अपना पूरा पैसा:

नई दिल्ली। शेयर बाजार में लगातार गिरावट से परेशान अडानी के लिए एक और मुसीबत खड़ी हो गई है। अमेरिका के मशहूर औद्योगिक समूह जेपी मॉर्गन ने अदानी ग्रुप में निवेश की गई अपनी संपूर्ण शेयर बेच दिए और निवेश को शून्य कर दिया

मुसीबत में फंसे अडानी ग्रुप (Adani Group) को एक और झटका लगा है। अमेरिका की मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी JPMorgan Chase & Co. की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने अडानी ग्रुप की कंपनियों से अपना पूरा फंड निकाल लिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। JPMorgan Chase & Co. की एसेट मैनेजमेंट यूनिट ने ईएसजी फंड (ESG Funds) के रूप में अडानी ग्रुप की कंपनियों में निवेश किया था। लेकिन अब उसने अडानी ग्रुप में अपने सारे शेयर बेच दिए हैं। ईएसजी फंड्स म्यूचुअल फंड होते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक JPMorgan की अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड (ACC Ltd.) में ईएसजी फंड्स के रूप में 0.04% हिस्सेदारी थी। लेकिन अब उसकी अडानी ग्रुप की किसी भी कंपनी में ईएसजी फंड्स के रूप में कोई हिस्सेदारी नहीं है। हालांकि अडानी ग्रुप के नॉन-ईएसजी फंड्स में JPMorgan का निवेश बना हुआ है।

You may have missed