
लखनऊ। लोक निर्माण विभाग के कैबिनेट मंत्री जतिन प्रसाद अपने विभाग में चल रहे घपले घोटालों और गंभीर अनियमितताओं से काफी नाराज हैं। उन्होंने जनपदों से बड़े पैमाने पर बजट सरेंडर होने की जांच कराई तो कई बड़े खुलासे होने लगे। पता चला कि मनमाने ढंग से 295 सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया। चौड़ीकरण के लिए भेजी गई सड़कों पर 3000 करोड़ रूपया खर्च होना था। मंत्री ने अपने पत्र में सख्त लहजे में प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्ष से पूछा कि किस आधार पर इन सड़कों का चयन किया गया और वित्तीय स्वीकृति के लिए शासन को भेजा गया। मंत्री का पत्र विभागाध्यक्ष कार्यालय में पहुंचते ही हड़कंप मच गया जबकि प्रमुख सचिव भी अभी तक इस पर कुछ भी सफाई नहीं पेश कर पाए हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जनपदों से बजट सरेंडर करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरनी तय हैं। कहां जा रहा है कि मंत्री ने बजट सरेंडर करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के नाम मांगे हैं।
बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए आवंटित बजट का 33% बजट यानी कुल 8914 करोड रुपए सरेंडर करना पड़ा है। केवल चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण मद में ही वित्तीय स्वीकृति प्रस्ताव शासन को प्राप्त हुआ है। चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के नोडल अफसर चीफ इंजीनियर मनोज श्रीवास्तव हैं जिन पर मुख्यालय में गाज गिरनी तय है।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप