अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जेठवारा थाना पुलिस की गुंडागर्दी: जमीनी विवाद में दंपत्ति को बेरहमी से पीटा और शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया

प्रतापगढ़। राज्य के पुलिस महानिदेशक के स्पष्ट निर्देश के बावजूद प्रतापगढ़ जनपद के कई थानों में पुलिस तहसीलदार और एसडीएम की तरह जमीनी विवाद में अपने फैसले सुना रही है। फैसले नहीं मानने पर लॉकअप में बंद कर फरियादियों पर लाठी तोड़ रही है।

नया प्रकरण जेठवारा थाना अंतर्गत सड़वा खास निवासी अमरनाथ पटेल का है जिनका अपने पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि पुलिस ने 20 मार्च को अमरनाथ पटेल को थाने में बिना किसी मुकदमे के बंद कर दिया तथा शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष पर इस बात का आरोप लगा है कि उन्होंने जमीनी विवाद में अमरनाथ को बीते शुक्रवार को बातचीत करने के लिए थाने पर बुलाया। अमरनाथ अपनी पत्नी और भाभी के साथ थाने पर पहुंचा। यहां पर अमरनाथ उसकी पत्नी और भाभी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई।

किसी तरह पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद दंपत्ति ने वीडियो बनाकर अपनी आपबीती मीडिया वालों को बताई।

मामला सुर्खियों में आने के बाद सीओ सदर जांच करने की बात कह रहे हैं।

About Author