
प्रतापगढ़। राज्य के पुलिस महानिदेशक के स्पष्ट निर्देश के बावजूद प्रतापगढ़ जनपद के कई थानों में पुलिस तहसीलदार और एसडीएम की तरह जमीनी विवाद में अपने फैसले सुना रही है। फैसले नहीं मानने पर लॉकअप में बंद कर फरियादियों पर लाठी तोड़ रही है।
नया प्रकरण जेठवारा थाना अंतर्गत सड़वा खास निवासी अमरनाथ पटेल का है जिनका अपने पड़ोसी के साथ जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप है कि पुलिस ने 20 मार्च को अमरनाथ पटेल को थाने में बिना किसी मुकदमे के बंद कर दिया तथा शांति भंग की आशंका में चालान कर दिया। इसके बाद थानाध्यक्ष पर इस बात का आरोप लगा है कि उन्होंने जमीनी विवाद में अमरनाथ को बीते शुक्रवार को बातचीत करने के लिए थाने पर बुलाया। अमरनाथ अपनी पत्नी और भाभी के साथ थाने पर पहुंचा। यहां पर अमरनाथ उसकी पत्नी और भाभी की लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की गई।
किसी तरह पुलिस के चंगुल से छूटने के बाद दंपत्ति ने वीडियो बनाकर अपनी आपबीती मीडिया वालों को बताई।
मामला सुर्खियों में आने के बाद सीओ सदर जांच करने की बात कह रहे हैं।
More Stories
आबकारी मुख्यालय में इनकम टैक्स की रेड के बाद तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा की सफाई: आयकर अधिकारी हमारे दोस्त आते जाते रहते हैं:
आबकारी विभाग में बड़ी कार्रवाई: संजय भूसरेड्डी के खिलाफ पुराने मामले लंबित जांच को शासन द्वारा मंजूरी मिलने की चर्चा जोरों पर: ज्वाइंट कमिश्नर आगरा राजेश मणि त्रिपाठी को मिलेगी अनंतिम पेंशन
आबकारी विभाग के तकनीकी अधिकारी सभाजीत वर्मा के घर और दफ्तर पर आयकर विभाग के छापे: आबकारी मुख्यालय में मचा हड़कंप