लखनऊ/ अयोध्या। प्रदेश की राजधानी लखनऊ की सामाजिक संस्था तन्मय फाउंडेशन के सहयोग पर सामाजिक संस्था कल्याणम करोती ने शर्मा ने पीलिया की विकरालता के कारण महज 25 वर्ष की अल्प आयु में 30जुलाई 2023 को असामयिक शरीर का त्याग करने वाले सामाजिक मानव स्व तन्मय शर्मा के जन्मदिन (8 दिसम्बर )पर उनके पारिवारिक जनों द्वारा स्मृति में नेत्र शिविर आयोजित कराया गया। अपने एक मात्र पुत्र खोने के बाद उनके माता पिता ने अन्य स्व जनों के साथ मिलकर “तन्मय फाउंडेशन “की स्थापना की गयी। फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण अंचल के निर्धन बच्चों के लिए शिक्षा का प्रबंध किया जा रहा है।
आज के इस शिविर में दूर दराज से आये168 नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उनमें से ऑपरेशन योग्य 101 नेत्र रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन सम्पन्न कराया गया।
कल्याणम करोति के महामंत्री राष्ट्र गौरव ने इस सहयोग के लिए तन्मय फाउंडेशन के प्रबंधन का आभार प्रकट किया गया तथा मिष्ठान और लंच पैकेट देकर नेत्र रोगियों को विदा किया। उन्होंने कहा की नेत्र चिकित्सा श्री धाम अयोध्या में जारी रहेगी। सहयोग करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता सामने हैं तो कल्याणम करोती संस्था पीछे नहीं रहेगी।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: