मुरादाबाद में एक जांच में दण्डंन अधिकारी को गुमराह करने का आरोप:
प्रयागराज। बरेली के डिप्टी एक्साइज कमिश्नर एसपी सिंह पर आबकारी आयुक्त की गाज गिरी है। आबकारी आयुक्त ने डिप्टी बरेली द्वारा मुरादाबाद में एक जांच के मामले में दण्डन अधिकारी यानी आबकारी आयुक्त को गुमराह करते हुए जांच आख्या भेजी और अपने आख्या में महत्वपूर्ण तथ्यों को छुपा लिया। इस मामले का संज्ञान लेते हुए आबकारी आयुक्त डॉ आदर्श सिंह ने डिप्टी एक्साइज कमिश्नर बरेली को कारण बताओं नोटिस भेजा है।
बता दें कि इसके पहले सोनभद्र में सहायक आबकारी आयुक्त रहते हुए कोरोना काल की बंदी के दौरान अवैध रूप से शराब की दुकान खुलवाकर अवैध रूप से शराब की बिक्री करवाने के मामले में भी आरोपी हैं। इतना ही नहीं एसपी सिंह पर आगरा में सहायक आबकारी आयुक्त के रूप में तैनाती के दौरान बार में अवैध रूप से पंजाब और हरियाणा की शराब की बिक्री करवाने जैसे मामले भी चर्चा में रहे हैं। सहारनपुर में जिला आबकारी अधिकारी के रूप में तैनाती के दौरान जहरीली शराब कांड में कई मौतें हुई थी और इस आरोप में वहां से यह हटाए गए थे। कहां जा रहा है कि कारण बताओं नोटिस के बाद बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है।
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: