नई दिल्ली। तीन राज्यों के चुनाव में भाजपा की बंपर जीत के बाद अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शक्ति में बेइंतहा इजाफा हुआ है जिसका साइड इफेक्ट देखा जाने लगा है। इन चुनाव में स्टार प्रचारक की भूमिका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बुलाया गया लेकिन शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें निमंत्रण तक नहीं दिया गया। कहां जा रहा है की शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण का इंतजार कर रहे योगी आदित्यनाथ उस समय मायूस हुए जब उनकी जगह छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश और राजस्थान में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को निमंत्रण भेजा गया।
शपथ ग्रहण समारोह में निमंत्रण से वंचित हुए योगी आदित्यनाथ को लेकर अब अटकलें का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुकाबले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का कब जानबूझकर बढ़ाया जा रहा है। अंदर खाने यह चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अब पसंद नहीं करते। उनके विकल्प के रूप में केशव प्रसाद मौर्य को आगे बढ़ाया जा रहा है।
योगी आदित्यनाथ की जिस तरह से केंद्रीय हाई कमान द्वारा अनदेखी की जा रही है उस भारतीय जनता पार्टी के अंदर उत्तर प्रदेश के सत्ता संग्राम एक बार फिर सतह पर नजर आ रहा है।
More Stories
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :