मुश्किल में फसी बच्चों की जान:

फतेहाबाद। हरियाणा। बस से कावड़ को साइड लगने पर नाराज कांवड़ियों ने स्कूल बस पर पथराव कर दिया। लगभग 15 मिनट तक ईंट और पत्थरों से पथराव के चलते स्कूल में बैठे बच्चों की जान पर बन आई। बड़ी मुश्किल से स्कूल के ड्राइवर और बच्चों की जान बची।
घटना हरियाणा के फतेहाबाद में घटित हुई है। फतेहाबाद के रतिया शहर में कांवड़ियों की पालकी से स्कूल बस का शीशा छू गया बस इसी बात से नाराज कांवड़ियों ने बस को घेर कर पत्थर बाजी शुरू कर दी। स्कूल बस के सभी शीशे तोड़ दिए गए और स्कूल बस को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त किया गया।
`
More Stories
सड़क दुर्घटना में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत:
देवीपाटन मंडल में गांजे की तस्करी: डिप्टी एक्साइज कमिश्नर आलोक कुमार को कड़ी फटकार: जॉइंट एक्साइज कमिश्नर को दी गई जांच
BIDOT में निपट सकती है कुछ बड़े घोटाले की फाइल: