
जम्मू । एक मालगाड़ी बिना ड्राइवर के जम्मू-कश्मीर के कठुआ स्टेशन से रवाना हुई और अनियंत्रित यात्रा पर निकल पड़ी। रोके जाने से पहले पंजाब में पठानकोट रेलवे स्टेशन के ऊंची इलाके तक कई किलोमीटर चल चुकी थी। यह घटना, जिसके खतरनाक नतीजे निकलने की आशंका थी, रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने तेजी से कार्रवाई करके इस मालगाड़ी पर काबू पाया
रविवार की घटना रेलवे प्रणाली के भीतर कड़े सुरक्षा उपायों और निरंतर सतर्कता की याद दिलाती है। हालांकि इस बार बड़ा हादसा नहीं हुआ लेकिन रेलवे में निरंतर सुधार और सतर्कता की जरूरत अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है। इस घटना से पता चलता है कि रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी हर क्षण सतर्कता नहीं बरतते।
रेलवे ने दिए जांच के आदेश

More Stories
ईद पर मुसलमान को मिलेगी मोदी की सेवई खजूर मिठाइयां और कपड़े:
उत्पादन क्षमता बढ़ाने के नाम पर करोड़ों की डील:
किसके इशारे पर अनिल यादव कर रहा वसूली: