शिक्षकों ने शुरू किया बायकॉट कैंपेन:


लखनऊ। दैनिक जागरण के झांसी संस्करण में अध्यापकों पर ऐसी टिप्पणी की गई है जिससे पूरे प्रदेश में हंगामा हो गया है। दरअसल झांसी संस्करण में दैनिक जागरण अखबार में प्रदेश के प्राथमिक शिक्षकों पर टिप्पणी करते हुए लिखा है कि वेतन ₹100000 और काम – आओ बैठो , और जाओ । इस टिप्पणी के बाद प्रदेश भर के शिक्षकों में दैनिक जागरण के प्रति उबाल है। सोशल मीडिया पर शिक्षकों ने दैनिक जागरण का बाय कार्ड कैंपेन चला रखा है। अखबार में इसी क्रॉसर से मचा है बवाल:

बता दें कि इसके पहले समाजवादी पार्टी भी दैनिक जागरण के बहिष्कार का आवाहन कर चुकी है इसके बाद प्रदेश में दैनिक जागरण की बिक्री पर बड़ा नकारात्मक असर देखने को मिला है।
More Stories
आखिर किसको मिला एडिशनल का चार्ज!
श्रमिक बस्ती पर पीएसी अवैध कब्जे के खिलाफ सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट:
किस्त नहीं मिलने पर महिला को बैंक ने बनाया गिरवी: