अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

चिलबिला हनुमान मंदिर में नाग पंचमी पर विविध आयोजन:        विभिन्न  खेल प्रतियोगिताओं में विजेताओं को एसडीएम सदर ने दिए मेडल और पुरस्कार:


खेलों से शारीरिक विकास और भाईचारा बढ़ता है:- एसडीएम सदर नैन्सी सिंह
श्री हनुमान मंदिर तालाब पर गत वर्ष की भांति 29 जुलाई को नाग पंचमी गुड़िया का मेला एवं कबड्डी, लंबी कूद, कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं सकुशल संपन्न हुई। कबड्डी में प्रथम स्थान दीवानगंज,उपविजेता मंदाह की टीम रही। लंबी कूद में प्रथम स्थान अशोक नायक, द्वितीय स्थान अनिल वर्मा, तृतीय स्थान हरशु को मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नैन्सी सिंह व शहर कोतवाल नीरज कुमार यादव के द्वारा शील्ड, मेडल, पौध व विभिन्न उपहार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम सदर नैन्सी सिंह ने सभी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक विकास होता है और भाईचारा बढ़ता है। आज गांव की प्रतिभाओं को बचाने की जरूरत है हम सबको ऐसे खेलों को प्रोत्साहन करना चाहिए। जिससे खिलाड़ी देश व विदेश में अपना स्थान बना सके।
मंदिर परिसर को विद्युत झालरों एवं फूलों से सजाया गया था। सुबह सभी भक्तों ने नाग पंचमी गुड़िया का पर्व हर्षोउल्लास से मनाने के लिए हनुमान भक्त जुटे थे। खेलकूद प्रतियोगिता प्रभारी राजेश श्रीवास्तव व उनकी पूरी टीम में लालजी त्रिपाठी गुरुजी, लाल मणि सिंह, पप्पू, रमेश,रोहन कुमार आदि पूरी तनमयता से खेल को संपन्न कराय।
मंदिर समिति के महासचिव समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बताया कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर में गुड़िया का मेला एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन सकुशल संपन्न हुआ। सभी कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन, अतिथिगण, हनुमान भक्तों का, मीडिया परिवार का बहुत-बहुत आभार जताया। कार्यक्रम में सहयोग दे रहे चिलबिला चौकी इंचार्ज संदीप तिवारी मायस्टॉप, अग्निशमन अधिकारी, अर्पित खंडेलवाल,रामगोपाल, सुरेश अग्रवाल, विवेक उमरवैश्य, लाल जी, त्रिभुवन लाल, आदर्श कुमार, प्रमोद कुमार, संतोष कुमार, छेदीलाल, देवानंद, सूरज गुप्ता, श्याम सुंदर, सत्य प्रकाश केडिया, ऋषभ उमरवैश्य,राम अवतार, आशीष कुमार, शनि महाराज, सोनू महाराज, सचिन, शनि गुप्ता, सिद्धार्थ गुप्ता, मनीष यादव, धीरज सिंह,अमन गुप्ता, विवेक यादव, रोहित कुमार आदि समस्त नगर वासियों का सहयोग मिल रहा है।

About Author