अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

100 करोड़ की ठगी करने वाले संजय रॉय शेरपुरिया की अंजना ओम कश्यप के साथ तस्वीर वायरल:

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने भाजपा नेताओं को करीबी बताने वाले संजय शेरपुरिया को लखनऊ के विभूतिखंड से गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय ने एसबीआई से करोड़ों का कर्ज ले रखा है और सैकड़ों लोगों से काम कराने के नाम पर ठगी की है. ठगी की रकम करोड़ों रुपए बताई गई है.

एसटीएफ इंस्पेक्टर की तहरीर पर धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर इस्तेमाल करने की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया। अब उसका इतिहास खंगाला जा रहा है। कई बड़ी हस्तियां भी जांच की जद में आ गई हैं। संजय राय मूलरूप से गाजीपुर जिले का रहने वाला है। 

वर्तमान में वह दिल्ली में रहता है। गुजरात में बड़ा कारोबार रहा है। यूपी, दिल्ली व गुजरात में उसका नेटवर्क है। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, उद्योगपति गौरव डालमिया की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी कर रही है। गौरव किसी के जरिये संजय राय के संपर्क में आया। संजय राय ने दावा किया वह केंद्रीय जांच एजेंसी का मामला रफादफा करवा देगा। 

इसके लिए उसने गौरव से छह करोड़ की डील की। ये रकम संजय को पहुंच गई। चूंकि केंद्रीय जांच एजेंसी पहले से ही प्रकरण में सक्रिय थी, इसलिए उसको इसकी भनक लग गई। एसटीएफ की नोएडा यूनिट को भी जानकारी दी गई। एसटीएफ ने अपने स्तर से तफ्तीश की। संजय राय के बैंक खातों का विवरण निकाला। उसके बाद तलाश शुरू की थी। गिरफ्तारी करने के बाद एसटीएफ के इंस्पेक्टर सचिन ने केस दर्ज कराया। 

About Author