लखनऊ। नई संसद भवन का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा उद्घाटन ना कराए जाने के मुद्दे पर जहां 20 से ज्यादा विपक्षी दल उद्घाटन समारोह का बाय काट कर रहे हैं वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती उद्घाटन समारोह का हिस्सा होंगी। इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अंशु अवस्थीने बसपा और मायावती पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पहली बार नहीं है जब मायावती जी और बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा का समर्थन किया है इससे पहले जब- जब दलितों पर अत्याचार हुए तो कांग्रेस पार्टी, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी, राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी लड़ाई लड़ रहे थे, क्या हाथरस हो, लखीमपुर हो, उम्भा हो,आजमगढ़ हो, या देश में कहीं भी ,
लेकिन मायावती जी भाजपा के समर्थन में खड़ी होकर दलितों पर अत्याचार करने वाले लोगों का हौसला अफजाई कर रही थीं, आंकड़े सामने हैं सबसे ज्यादा दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार भाजपा सरकार में हो रहा है लेकिन हर बार की भांति इस बार भी मायावती जी ने भाजपा का समर्थन कर स्पष्ट कर दिया है कि वह सिर्फ अपने आप को दलितों का नेता कहती हैं, उन्हें दलितों के हितों की, सम्मान की कोई चिंता नहीं, एक बार फिर से भाजपा ने देश के महामहिम राष्ट्रपति का अपमान किया है और बहन जी उनके समर्थन में खड़ी हो रही है यह दर्शाता है कि उन्हें दलित हितों से कोई लेना-देना नहीं
देश का दलित आदिवासी समाज देख रहा है आने वाले 2024 के चुनाव में जवाब देगा
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: