अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बलात्कार की बात किसी को मत बताना, नहीं तो तुम्हारी शादी नहीं होगी : गैंग रेप पीड़िता से बोली पुलिस

कानपुर। यूपी पुलिस अपने दामन पर नित्य नए दाग लगा रही है। ताजा मामला कानपुर का है जहां अपने दो सगे भाइयों के साथ मेला देखने गई एक 15 साल की मासूम लड़की से बदमाशों ने जहां तमंचे के दम पर गैंगरेप किया वही इस घटना की जानकारी अपने परिजनों के साथ पुलिस को देने पहुंची गैंगरेप पीड़िता से पुलिस ने कहा कि गैंग रेप की रिपोर्ट मत दिखाओ इससे तुम्हारी बदनामी होगी और शादी भी नहीं हो पाएगी वैसे भी वह 3 महीने में छूट जाएगा और तुम्हें फिर परेशान करेगा।

About Author