
केरल के एक चर्च में हुए धमाको की जिम्मेदारी लेते हुए एक शख्स ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है।
केरल के कलामासेरी में जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में रविवार सुबह हुए बम धमाकों को लेकर एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) अजीत कुमार ने नई जानकारी सामने रखी है.
मीडिया से बात करते हुए
अजीत कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “एक व्यक्ति ने त्रिशूर ग्रामीण के कोडाकरा पुलिस स्टेशन में सुबह सरेंडर किया है. उसने दावा किया है यह (बम धमाका) उसने किया था. उसका नाम डोमिनिक मार्टिन है. उसने दावा किया कि वह उसी सभा का सदस्य है.”
उन्होंने कहा कि सभी जांच एजेंसियां मिलकर इस मामले में जांच कर रही हैं.
अजीत कुमार ने बीबीसी को बताया है कि हॉल में दो बम ब्लास्ट हुए.
More Stories
योगी के पीठ पीछे दिल्ली में पक रही सियासी खिचड़ी: केशव और बृजेश पाठक दिल्ली बुलाए गए
तन्मय फाउंडेशन के नेत्र चिकित्सा शिविर में 101 लोगों के जीवन मे आया उजाला: अयोध्या में चल रहा नेत्र चिकित्सा शिविर
बनारस में आंध्र प्रदेश के चार पर्यटकों ने की आत्महत्या: मचा हड़कंप