बिजनौर। जनपद के बढ़ापुर थाना अंतर्गत एक युवक को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ थाने ले गई जहां पूरी रात टॉर्चर किया हालत खराब होने पर अस्पताल ले गई जहां कुछ देर में उसकी सांसे थम गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे वहां उन्होंने युवक के पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान देखे इसके बाद हंगामा करने लगे।
युवक के पिता ने बताया कि उनके बेटे का बहू के साथ विवाद चल रहा था बहू की शिकायत पर पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले गई थी जहां आज सुबह जानकारी मिली कि उसका बेटा अस्पताल में दम तोड़ दिया।
थाने की तरफ से मीडिया वालों को जानकारी दी गई कि परिजनों द्वारा युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन जब अस्पताल में जाकर जानकारी ली गई तो पता चला कि पुलिस वाले ही उसे अस्पताल में एडमिट करके गए थे। पुलिस का यह जल्लाद चेहरा सामने आने के बाद लोगों में भय और दहशत का माहौल है
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: