अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

राजा भैया को मनाने में जुटी भाजपा: समर्थन के बदले कौशांबी और प्रतापगढ़ सीट की मांग

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने राजा भैया से दोस्ती की पहल क्या की , मानो उत्तर प्रदेश की राजनीति में भूचाल गया। पुरी की पूरी बीजेपी इस समय राजा भैया के लखनऊ कैंट स्थित रामायण निवास पर है। राजा भैया को मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन सूत्रों का कहना है कि राजा भैया समर्थन के बदले गठबंधन में अपनी सहभागिता चाहते हैं और कौशांबी तथा प्रतापगढ़ की लोकसभा सीट की मांग की जा रही है। बातचीत के लिए भूपेंद्र चौधरी के नेतृत्व में आया हुआ प्रतिनिधि मंडल अभी इस बारे में कोई भी आश्वासन देने की स्थिति में नहीं है। बताया जा रहा है कि यदि भूपेंद्र चौधरी राजा भैया को नहीं मना पाएंगे तो योगी आदित्यनाथ बातचीत को आगे बढ़ाएंगे। कुल मिलाकर इतना तय है कि राजा भैया इस बार खाली हाथ समर्थन नहीं देंगे। उनके कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी इसको लेकर भारी दबाव है।

About Author