लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार की नियुक्ति पर केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच घमासान शुरू हो गया है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति पर आपत्ति जताई है।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यूपी सरकार को चिट्ठी लिख कर कार्यवाहक DGP बनाने पर आपत्ति जताई है. चिट्ठी में कहा गया है ऐसा करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश और UPSC के नियमों के खिलाफ है.यूपी में पिछले 20 महीनों में 4 कार्यवाहक DGP बनाए गए हैं.गृह मंत्रालय ने पंजाब, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, ओड़िशा और बंगाल की सरकारों को भी चिट्ठी लिखी है
सियासी हलकों में कहा जा रहा है कि केंद्रीय हाई कमान को योगी आदित्यनाथ और उनके करीबी अधिकारियों पर पूरी तरह भरोसा नहीं है। वर्तमान डीजीपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाते हैं ऐसे में उनकी नियुक्ति पर आपत्ति जताकर केंद्र सरकार ने योगी आदित्यनाथ को परेशानी में डाल दिया है। देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस आपत्ति का क्या जवाब देते हैं।
More Stories
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार