श्रीनगर। पाकिस्तान और चीन की सीमा से लगे कारगिल में जो सद्भावना रैली की । रैली स्थल की ओर रवाना होते समय बड़ी संख्या में सैनिकों ने उनका स्वागत किया। सैनिकों ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए राहुल गांधी का अभिनंदन किया और राहुल गांधी ने भी मुस्कुराते हुए सैनिकों के अभिवादन का जवाब देते हुए कहा कि आपका प्यार और बहादुरी हम सब की ताकत है हिंदुस्तान की ताकत है। बता दें कि राहुल गांधी ने आज कारगिल में एक बड़ी रैली को संबोधित किया जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।
चीन ने छीन लिया हमसे हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन
कारगिल की रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि चीन हमारी सीमा में घुसकर हजारों वर्ग किलोमीटर जमीन हड़प चुका है फिर भी कहां जा रहा है कि ना कोई घुसा है ना 1 इंच जमीन छीनी गई है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई यहां स्थानीय लोग जानते हैं भाजपा के लोग भी जानते हैं लेकिन जब भी वह इस पर कुछ कहना चाहते हैं उनकी आवाज दवा दी जाती है।
यूपी बिहार के लोगों का दूसरा घर है लद्दाख
राहुल गांधी ने कहा कि मेरी यूपी बिहार के कई लोगों से मुलाकात हुई जो यहां पर मजदूरी करने आए हैं उनका कहना है कि ले और लद्दाख के लोग उनका बहुत ख्याल रखते हैं जिसकी वजह से उन्हें घर की कमी नहीं महसूस होती है। मौसम खराब होने पर यहां के लोग प्रवासी मजदूरों की भरपूर मदद करते हैं।
बहुत लंबे अरसे बाद कांग्रेस की इतनी बड़ी रैली घाटी में देखने को मिली। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं भी नजर आई उनका कहना था कि वह मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी का दीदार करना चाहती थी।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत