प्रयागराज। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी ने भले ही पूरे प्रदेश में ओवर रेटिंग और अवैध शराब की बिक्री पर अभियान चलाने का निर्देश दिया है लेकिन जिन ज्वाइंट कमिश्नर ईआईबी जैनेंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है उनकी नाक के नीचे बड़े पैमाने पर ओवर रेटिंग मिक्सिंग और डाइल्यूशन का खेल चल रहा है। तीन दिन पहले प्रयागराज के थरिया देसी शराब की दुकान पर बड़ी संख्या में बारकोड सीसी और ढक्कन बरामद हुआ था जिसमें पुलिस ने गिरफ्तारी करते हुए लाइसेंसी और उसके सेल्समैन को गिरफ्तार किया। आज फिर प्रवर्तन दल की छापेमारी में दहियावां देसी शराब के सेल्समैन के घर से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बारकोड और सीसी ढक्कन बरामद हुई है। इतनी बड़ी बरामदगी के बावजूद प्रवर्तन दल ने पुलिस को कोई सूचना नहीं दी इससे लग रहा है कि दाल में कुछ काला है। क्या इस मामले को प्रवर्तन दल कुछ ले देकर सेटिंग करना चाहता है? इस संबंध में सहायक आबकारी आयुक्त सत्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है जबकि प्रवर्तन दल के सर्किल ऑफीसर ने कहा कि टीम दबिश के लिए गई थी लेकिन और कोई सूचना हमारे पास नहीं है।
प्रयागराज में ही बड़े पैमाने पर ओवर रेटिंग नकली शराब की अवैध बिक्री रोकने में जैनेंद्र उपाध्याय सफल नहीं हो पा रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र तोमर पर भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। क्या यह अवैध कारोबार आपकारी मुख्यालय के बड़े अधिकारियों की जानकारी में चल रहा है ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि अभी तक किसी भी आरोपी अधिकारी पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
आबकारी विभाग द्वारा दी गई जानकारी इस प्रकार
प्रयागराज- आबकारी विभाग
- आज दिनाँक ०८.०८.2023को अवैध शराब की रोकथाम, उनके अनियमित निर्माण व व्यापार के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत *आबकारी आयुक्त महोदय, उत्तर प्रदेश के निर्देशन एवम उप आबकारी आयुक्त, प्रयागराज प्रभार, जिला आबकारी अधिकारी, प्रयागराज के पर्यवेक्षण में जनपद के सोरांव तहसील के थाना होलागढ़ के ग्राम दहियावा में आबकारी निरीक्षक सुनिता ओझा व, आबकारी निरीक्षक आशुतोष , प्रर्वतन प्रयागराज के आबकारी निरिक्षक प्रमोद सोनकर, प्रशांत कुमार,ओंकार नाथ की संयुक्त टीम द्वारा मय स्टाफ़ आकस्मिक दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग विदेशी शराब के विभिन्न ब्रांडो के, विभिन्न धारिता की कुल १६पेटियां बरामद हुई। तथा एक चार पहिया वाहन को जप्त करने की कार्यवाही की जा रही है
उक्त कार्यवाही में 02 अभियोग आबकारी अधिनियम धारा ६०/७२ में दर्ज किया गया । तथा दो व्यक्तियों को जेल भेजा गया है
*आबकारी विभाग-प्रयागराज
More Stories
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
पुलिस का सनसनी खेज खुलासा :