प्रतापगढ़। कोहड़ौर बाजार में सामाजिक न्याय सप्ताह कार्यक्रम के तहत एसटी समाज का युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। राम जानकी मंदिर पर जयराम वनवासी जिलाध्यक्ष जनजाति मोर्चा के संजोतकत्व में हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र उपस्थित रहे
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि मोदी योगी की सरकार आज एसटी समाज शोषित वंचित समाज सर उठा कर जीवन यापन कर रहे आज सरकार की सभी योजनाएं बिना भेद भाव के चल रही सभी को लाभ मिल रहा। आज अगर 1 रुपया केंद्र से चल रहा तो सीधे आप तक पहुंच रही है चाहे सौचालय हो आवास हो आयुष्मान कार्ड, राशन वितरण हो किसान सम्मान निधि हो । आज विद्युत व्यवस्था वीआईपी कल्चर से बाहर हो गई है सभी को लाइट समान रूप से मिल रही अब कभी हमको मिट्टी के तेल को नही खोजना पड़ता।
श्री मिश्र ने कहा कि ऐसी सरकार को पुनः बनाने के लिए अवसरवादियो से दूरी बना कर एक बार फिर 2024 में मोदी जी के हाथों को मजबूत करना होगा
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ओमप्रकाश वनवासी सुशीला सरोज, किशन लाल सरोज सहित सैकड़ों अनुसूचित जनजाति के लोग उपस्थित रहे
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: