मुख्यालय से सहायक आबकारी आयुक्त मुबारक अली हटाए गए:
प्रयागराज। ट्रांसफर पोस्टिंग और सुनवाई प्रकरण में जमकर वसूली करने के आरोप में मुबारक अली को सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के पद से हटा दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विष्णु प्रसाद दुबे को सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक के रूप में तैनाती दी गई है। मुबारक अली को अभी भी प्रतीक्षारत रखा गया है हालांकि उनके पास लखीमपुर खीरी स्थित गोविंद शुगर मिल डिस्टलरी का अतिरिक्त प्रभार है लेकिन अभी भी उनकी मूल पोस्टिंग कहां है इस संबंध में कोई आदेश निर्गत नहीं हुआ है।
मुबारक अली को भ्रष्टाचार के आरोप में हटाए जाने के बाद एक बार फिर आबकारी आयुक्त कार्यालय सवालों के घेरे में है।
More Stories
श्रवण कुमार बनकर करें माता-पिता की सेवा: अतिरिक्त जिला जज
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने:
सरकार ने माना लद्दाख में 38 हजार वर्ग किलोमीटर चीन का कब्जा: