
प्रतापगढ़। जिलास्तरीय बैठक कचहरी प्रांगण मे की गयी जिसकी अध्यक्षता सी.पी.राव जिला संयोजक तथा संचालन जिलामंत्री इमाम अली ने किया।बैठक मे निम्न विषयों पर निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बन्धुजी के आह्वान पर पूरे भारत के साथ ही प्रतापगढ़ मे भी 16 अप्रैल 2023 को पेंशन संवैधानिक मार्च किया जाएगा,जिसके संबंध मे तैयारियां शुरु कर दी गयी है,उपस्थित सभी ब्लाकों पदाधिकारियों से भारी संख्या मे शामिल होने का अनुरोध किया गया।उसके पहले कार्यकारिणी को मजबूत करते हुए समस्त ब्लाकों मे मासिक बैठके करते हुए ब्लाक स्तर पर संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी।
मीटिंग मे सी0पी0राव, वेद प्रकाश “आर्यनवेद”, पार्वती विश्वकर्मा, मो.इमाम अली, उमेशचन्द्र तिवारी, तेजेश्ववी प्रताप, अखिलेश कुमार सरोज, विनय प्रताप सिंह, विश्वदीप सिंह, अरुण कुमार, सुरजीत कुमार, धर्मेंद्र बहादुर सिंह, श्रीपति शुक्ल, सतेंन्द्र प्रताप सिंह, जय प्रताप यादव, समशेरबहादुर, रामलाल गुप्ता, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अरविंद कुमार बिन्द, अखिलेश प्रताप, प्रमोद कुमार मुन्ना लाल गौतम, अवधेश कुमार सरोज आदि अपने अपने विचार रखे।बैठक मे जिला पदाधिकारी, ब्लाक मुख्य पदाधिकारी, आई.टी.सेल,सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
आज और कल बरसेंगे प्रलय के बादल: ओला और भारी बरसात को लेकर फिर रेड अलर्ट
राहुल की संसद सदस्यता छीने जाने से दुखी हुए गडकरी: राजनीति से सन्यास लेने के दिए संकेत
अतीक समेत 3 को उम्रकैद: उमेश पाल अपहरण कांड में अदालत ने सुनाया फैसला