
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में दलितों और आदिवासियों पर अत्याचार बदस्तूर जारी है। प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा नेता द्वारा आदिवासी युवक पर पेशाब करने के बाद अब शिवपुरी में दलित युवक को जबरन मैला खाने पर मजबूर कर दिया गया। घटना से इलाके में जबरदस्त तनाव देखा जा रहा है।
पेशाब कांड का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार की तरफ से लगातार डेमेज कंट्रोल किया जा रहा है. बीते दिनों शिवपुरी में कुछ समुदाय विशेष के युवकों ने दलित युवकों को मैला खिलाने के अलावा जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया था. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने 7 लाेगों पर मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
जो जितना भ्रष्ट कमिश्रर का उतना ही करीबी: वेब ग्रुप के वफादार सबसे भ्रष्ट ACE परशुराम दुबे को मिला डिप्टी शीरा उत्पादन का चार्ज:
मस्जिद और चर्च में भी जाना चाहिए: मोहन भागवत
प्रसेन राय का खेल शुरू: एसीपी और एसीआर सर्विस बुक में एंट्री के लिए इंस्पेक्टर से शुरू हुई मोटी वसूली: एडिशनल और कमिश्नर के संज्ञान में चल रहा खेल :