लक्ष्मणपुर प्रतापगढ़। विकासखंड लक्ष्मणपुर के क्षेत्र पंचायत की बैठक में चार करोड रुपए से अधिक के विकास परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है। नाली खरंजा और इंटरलॉकिंग के अलावा तालाबों के सुंदरीकरण पर भी जोड़ दिया गया है।
ब्लॉक प्रमुख प्रेमलता सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में क्षेत्र पंचायत के सदस्यों ने अपने क्षेत्र पंचायत के लिए जो भी प्रस्ताव प्रस्तुत के ज्यादातर को मंजूरी मिल गई। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रति और वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राकेश सिंह ने कहा कि लक्ष्मणपुर ब्लॉक का कोई भी कोना विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि नाली खरंजा इंटरलॉकिंग नाला सफाई आज कम प्रमुखता से जारी रखेंगे।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी क्षेत्र पंचायत सदस्य और पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार