प्रतापगढ़। ज्यादातर एक दूसरे के साथ मंच साझा करने से परहेज करने वाले समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य तथा वर्तमान विधायक और उद्योगपति राजेंद्र मौर्य अब साथ-साथ नजर आने लगे हैं। बॉडी लैंग्वेज से भी लगता है कि दोनों के रिश्तो पर पड़ी बर्फ पिघलने लगी है।
विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर चिलबिला पूर्वी प्रतापगढ़ यू पी में के पावन परिसर में आज महान गणितज्ञ श्री निवास रामानुजन की जन्म जयंती गणित दिवस के रूप में मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्या भारती के पूर्व छात्र तथा वर्तमान में प्रतापगढ़ सदर के माननीय विधायक श्री राजेंद्र मौर्य ने सर्वप्रथम मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलन एवम पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया अध्यक्षता विद्यालय के माननीय अध्यक्ष रोशन लाल उमर वैश्य ने की।शिशु भारती के अध्यक्ष भैया अथर्वदेव सिंह एवम मंत्री बहिन मानसी सिंह ने अतिथियों का तिलक एवम बैज लगाकर स्वागत किया पश्चात अध्यक्ष जी द्वारा अंग वस्त्र श्री फल एवम स्मृति चिन्ह देकर माननीय विधायक जी का स्वागत एवम परिचय प्रधानाचार्य जी के आह्वान पर प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष रोशन लाल जी द्वारा किया गया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने भैया बहिनों की ही तरह अपने को भी इस प्रकार के कार्यक्रमों की सहभागिता की जानकारी देते हुए अपने बाल्य काल को याद किया एवम इस विद्यालय के लिए परिसर में एक कक्ष निर्माण हेतु विधायक निधि से 5लाख देने की घोषणा की चिलबिला नगर में ही अपना आवास है और मैं आगे भी इस विद्यालय को एक सुव्यवस्थित एवम सुसज्जित विद्यालय बनने के लिए और भैया बहिनों को सुविधा युक्त शिक्षा में किसी भी प्रकार की आने वाली समस्याओं को दूर करने का संकल्प ब्यक्त किया ।रामानुजन जी के चित्र के सम्मुख दीप जलाकर गणित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर भैया बहिनों के प्रदर्श का अवलोकन किया भैया देवांश कृति अखिल कार्तिकेय बहिन शानवी सिंह ज्योति यादव शुभी पांडेय का प्रदर्श गणितीय चिन्ह वर्ग और वर्ग सख्या भारतीय मुद्रा मुद्रा का वर्गीकरण गणितीय उपकरण भुजा के आधार पर और कोण के आधार पर त्रिभुज का वर्गीकरण शंकु समलंब आयत वर्ग घन घनाभ कोष्ठक आदि के प्रदर्श सबके द्वारा सराहे गए शिशु वाटिका में जोड़ घटाना गुना सिखाने की सरल विधा का प्रदर्श अत्यंत मनमोहक रहा।इस अवसर पर बाल मेले का आयोजन भी किया गया बाल मेले में बच्चो के अभिभावकों ने बच्चो का उत्साह वर्धन करते हुए बढ़ चढ़ कर सहभागिता की इस अवसर पर मातृ भारती की अधक्षा मंत्री तथा बहुत सारी माताओं के साथ भाजपा के सूर्य प्रकाश जी अरुण जी के साथ पुलिस प्रशासन के एवम मीडिया के लोगों ने मेले में बच्चो के बीच मेले का आनंद लिया।प्रांत के घुमंतू प्रमुख श्री शशिभाल त्रिपाठी (प्रधानाचार्य ढकवा इंटर कालेज)तथा श्री रोशनलाल जी ने समवेत मां अन्नपूर्णा के समक्ष दीप जलाकर मेले का उद्घाटन किया और भैया बहिनों के साथ आनंद पूर्वक कुछ क्षण व्यतीत किया आभार ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों के प्रति अभिभावकों के प्रति भैया बहिनों के प्रति विद्यालय के अध्यक्ष जी ने विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति में इसी प्रकार के सहयोग की कामना की तथा भैया बहिनों एवमअभिभावकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया आचार्यों एवम दीदियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संयोजन शिशु भारती एवम छात्र संसद द्वारा किया गया संचालन वरिष्ठ आचार्य बृजेश तिवारी ने किया वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
More Stories
अवध भूमि न्यूज़ की खबर का एक्साइज कमिश्नर ने लिया संज्ञान:
मुबारक ने कमिश्नर के आदेश की उड़ाई धज्जियां:
डीईओ प्रतापगढ़ का संरक्षण: