रिश्वत लेता हुआ आबकारी निरीक्षक कमरे में हुआ कैद :
हरदोई। आबकारी विभाग में वसूली गैंग किस कदर सक्रिय है इसका नमूना देखना है तो आबकारी मंत्री के गृह जनपद को ही देख लीजिए। यहां एक इंस्पेक्टर रिश्वत लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि इंस्पेक्टर एक युवक से पैसे ले रहा है।
सबसे बड़ी हैरानी की बात यह है कि आबकारी विभाग में जो भ्रष्टाचार है वह इतना निर्लज और बेशर्म हो गया है कि आबकारी मंत्री के गृह जनपद को भी छोड़ने को तैयार नहीं है।
अभी आगरा में ओवर रेटिंग डाइल्यूशन और शराब तस्करी में वसूली को लेकर शिकायत मुख्यमंत्री तक पहुंच गई थी तथा मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रमुख सचिव गृह ने जांच का आदेश दिया अभी वह मामला शांत भी नहीं हुआ है कि इस बीच में आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल के गृह जनपद हरदोई में भी इसी तरह की वसूली की सजीव तस्वीर आने लगी है इसके बाद आबकारी महकमा पूरी तरह बदनाम हो गया। देखना है इस मामले में कोई कार्रवाई होती है या नहीं
रिश्वत कांड का वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें:
https://youtu.be/fTFaYerXgws?si=ITxYDRXz3pxkgaOm
More Stories
नजरिया: बांग्लादेश पर प्रधानमंत्री की खामोशी:
अदानी के चलते डूबे कई बैंक:
शिवसेना ने चुनाव नतीजे मानने से किया इनकार: