पत्रकार अभिसार शर्मा और भाषा सिंह के घर दिल्ली पुलिस की रेड, जब्त किए गए मोबाइल-लैपटॉप
चीनी फंडिंग के आरोपों के बीच दिन निकलते ही हुई कार्यवाही
दिल्ली पुलिस ने न्यूज पोर्टल न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकार अभिसार शर्मा और भाषा सिंह के घर 3 अक्टूबर की सुबह छापा मारा।ये कार्रवाई न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है।पत्रकार अभिसार शर्मा ने कार्रवाई की जानकारी खुद ट्वीट कर दी है।
अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा “दिल्ली पुलिस सुबह मेरे घर पहुंची और मेरा लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया।
जर्नलिस्ट भाषा सिंह
के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है।भाषा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी।उन्होंने लिखा “ये मेरा लास्ट ट्वीट है. दिल्ली पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है.”
क्या था पूरा मामला?
The New York Times की एक रिपोर्ट में न्यूज वेबसाइट NewsClick को फाइनेंस करने वाले नेविल रॉय सिंघम और चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के बीच संबंध का आरोप लगाया गया था.रिपोर्ट में दावा किया गया कि नेविल रॉय सिंघम के नेटवर्क ने दुष्प्रचार को बढ़ावा दिया और चीन समर्थक संदेशों को बढ़ावा देकर मुख्यधारा के नैरेटिव को प्रभावित किया।
@newsclickin पर छापेमारी को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी थी। उन्होंने कहा कि सिंघम ने न्यूजक्लिक को फाइनेंस किया और उन्हें चीन द्वारा फंड दिया जा रहा है।प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने साल 2021 में विदेशी फंडिंग को लेकर नई दिल्ली स्थित न्यूजक्लिक की जांच शुरू की थी. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ईडी ने “कथित तौर पर कुल 30.51 करोड़ रुपये के विदेश से आए फंड” के संबंध में न्यूजक्लिक के कार्यालयों और इसके निदेशकों के आवासों पर छापा मारा था।
सामने आई बड़ी खबर के मुताबिक, पत्रकार अभिसार शर्मा समेत कई पत्रकारों के घर छापे मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त किए गए है। संजय राजोरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, प्रबीर पुरकायस्थ, सोहेल हाशमी इन पत्रकारों के घर पर छापेमारी हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ और उसके पत्रकारों से जुड़े परिसरों पर आज सुबह यानी मंगलवार को छापेमारी की। गौरतलब हो कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इससे पहले भी समाचार पोर्टल के वित्त पोषण के स्रोतों की जांच के तहत कंपनी के परिसरों पर छापे मारे थे।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक बीआरएस की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: