प्रतापगढ़। बिना टेंडर कोटेशन के करोड़ों रुपए की खरीद घोटाले में प्रमुख सचिव मनोज सिंह और तत्कालीन प्रबंध निदेशक वर्तमान में जिलाधिकारी आगरा भानु चंद्र गोस्वामी फंसते हुए नजर आ रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक बंद पड़े टी एच आर प्लांट के लिए करोड़ों रुपए की खाद्य सामग्री दूध और चना की दाल आदि की खरीद कागज पर की गई और खरीद के लिए पारदर्शी प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। करोड़ों रुपए की खरीद एक ही फॉर्म द्वारा बार-बार की गई। मिली जानकारी के मुताबिक बैंक अकाउंट सामने आया है जिसमें एक कंपनी जिसका नाम समर्थ बताया जा रहा है उस फर्म पर लगभग 80 लख रुपए का वर्क आर्डर विभाग द्वारा दिया गया। जबकि खरीद के लिए ई टेंडर की प्रक्रिया नहीं अपनाई गई। घोटाले की आंच लखनऊ तक पहुंच गई है इसके लपेटे में प्रमुख सचिव मनोज सिंह पूर्व प्रबंध निदेशक भानु चंद्र गोस्वामी संयुक्त प्रबंध निदेशक आयुक्त ग्रामीण विकास तत्कालीन मुख्य विकास अधिकारी और उपयुक्त स्वत ग्रामीण रोजगार एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मिली भगत के चलते 150 स्वयं सहायता समूह के खाते से करोड़ों रुपए का अवैध भुगतान किया गया और फंड का बंदर बांट हुआ। यह प्रकरण सुर्खियों में है मामला तब और गंभीर हो गया जब यह प्रकरण हाईकोर्ट पहुंच गया। बताया जा रहा है कि हाईकोर्ट में जनवरी महीने के प्रथम सप्ताह में इस मामले की सुनवाई होने वाली है।
More Stories
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल:
अदानी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट: