अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

आनंद विहार स्टेशन पर कुली बनकर समझी उनकी व्यथा: जारी है राहुल गांधी की भारत यात्रा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की आलोचना से बेपरवाह राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जारी है। इसी क्रम में आज वह देश की राजधानी नई दिल्ली के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन आनंद विहार पहुंचे जहां सैकड़ो की संख्या में कुलियों ने उनका अभिवादन किया। राहुल गांधी उनके बीच में बैठे। कुलियों ने अपनी समस्याएं उनसे साझा की जिसे उन्होंने ध्यान से सुना। इस बीच कुली लोगों के बीच आत्मीयता दिखाने के लिए उन्होंने कुली की ड्रेस पहनकर अपने सर पर एक मुसाफिर की अटैची लेकर चले। राहुल गांधी की कुलियों के बीच की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी है। लोग राहुल गांधी की सादगी सहजता और विनम्रता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर लिखा कि काश ऐसा व्यक्ति हमारे देश का प्रधानमंत्री होता। फिलहाल राहुल गांधी की यह तस्वीर कांग्रेस के ऑफिशल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं।

About Author