नई दिल्ली। ग्रुप 20 देश के सम्मेलन का पूरे दिल्ली और भारत में जमकर प्रचार प्रसार हुआ लेकिन आज दूसरे दिन मामूली बरसात के बाद भारत मंडपम में बारिश का पानी घुस गया चारों तरफ पानी ही अपनी नजर आने लगा। बारिश के पानी की वजह से कार्यक्रम स्थल पर बड़ी फजीहत हो गई। कई लोगों को घुटने भर पानी के बीच से निकलते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि इस मंडप के निर्माण पर 2700 करोड रुपए खर्च किए गए बावजूद इसके पंडाल वाटरप्रूफ नहीं बनाया जा सकता।
आज ग्रुप 20 देश के बैठक का दूसरा सत्र शुरू होने वाला है लेकिन इस बैठक से पहले ही भारत मंडपम में बरसात के तांडव ने रंग में भंग पैदा कर दिया।
More Stories
कई निरीक्षकों ने सामूहिक इस्तीफे की पेशकश की!
एसपी सिंह को धोखाधड़ी के मामले में कारण बताओं नोटिस:
ठेके पर रखे जाएंगे तहसीलदार, नायब तहसीलदार और लेखपाल: