प्रतापगढ़। अब जब चुनाव को 3 महीने से कम समय रह गए हैं ऐसे में स्थानीय सांसद संगम लाल गुप्ता के मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रतापगढ़ में भाजपा के एक मंडल पदाधिकारी ने अपनी फेसबुक आईडी संसद पर गंभीर आरोप झड़ते हुए कहा है कि वह जातिवादी हैं और अपनी बिरादरी के अलावा भाजपा के किसी कार्यकर्ता का काम नहीं होने देते।
भारतीय जनता पार्टी के मंडल पदाधिकारी आत्म प्रकाश मिश्रा ने अपनी फेसबुक आईडी पर लिखा है कि
प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता करते है जातिवाद की राजनीतिअपने ही जाति के करते हैं काम,ब्राह्मणो का करते हैं विरोध, न्यायालय के आदेश को अनदेखा करके शासन एवं प्रशासन को करते हैं गुमराह
अधिकारीयों को फोन करके नहीं करने देते हैं न्यायहित में कार्य,अपने ही जाति के आगे नहीं सुनते हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ एवं पदाधिकारियों का काम,करते हैं कार्यकर्ताओ का विरोध।आत्म प्रकाश मिश्रा
मंडल प्रभारी भारतीय जनता पार्टी
प्रतापगढ़BJP Uttar Pradesh Dharampal Singh Narendra Modi J.P.Nadda Bhartiya Janta Party – Pratapgarh PMO India Dileep Patel Bhartiya Janta Party – Kashi Kshetra Nitin Gadkari Brajesh Pathak MYogiAdityanath Nagendra Raghuvanshi Nagendra Raghuvanshi
हालांकि अभी इस मसले पर संसद की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है ।
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
धर्म के आधार पर अत्याचार नहीं होना चाहिए: मोहन भागवत