![](https://i0.wp.com/avadhbhumi.com/wp-content/uploads/2024/02/screenshot_2024-02-12-20-55-25-347472183288331573500.jpg?resize=300%2C236&ssl=1)
लखनऊ। समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की भर्ती परीक्षा धांधली की शिकार हो गई है और अब सवालों के घेरे में है। प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा डिग्री कॉलेज के परीक्षा केंद्र पर प्रवीण पटेल पुत्र सुभाष पटेल के द्वारा ब्लूटूथ के जरिए पेपर सॉल्व करते हुए जहां रंगे हाथ पकड़ा गया था वही गाजीपुर में परीक्षा से पहले ही परीक्षा केंद्र पर क्वेश्चन पेपर का सील टूटा मिला था जिसको लेकर भारी हंगामा हुआ था। इस प्रकरण को लेकर एसटीएफ द्वारा शासन को जांच की सिफारिश की गई है इसके बाद यह परीक्षा सवालों के घेरे में आ गई है।
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा में कुल 1057000 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। भर्ती परीक्षा में धांधली की खबरों के बाद बेचैन है
More Stories
बैंकों के पास अभूतपूर्व नगदी संकट:
शाहजहांपुर में कुछ यूँ किया खेल:
प्रदीप दुबे ने चलवाई कई अवैध शराब की दुकाने: