नई दिल्ली। लोकसभा में उसे समय हड़कंप मच गया जब दर्शक दीर्घा में मौजूद तीन लोग लोकसभा के सदन में कूद पड़े। ऐसा करते हुए देखकर सुरक्षाकर्मी उनकी और झपटे।
संसद में मौजूद लोग यह देखकर हैरान रह गए की सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए आखिर युवक सदन में कैसे घुस गए।
लोकसभा में मौजूद सीनियर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि विजिटर गैलरी से पहले एक व्यक्ति सदन में गिरा तो लगा कि वह दुर्घटना बस गिर गया है लेकिन तभी एक और व्यक्ति ने छलांग लगाई तो पता चला यह सब जानबूझकर हो रहा है। पकड़े गए व्यक्ति का नाम विनोद बताया जा रहा है जबकि लोकसभा के बाहर भी एक महिला जो महाराष्ट्र की रहने वाली है जिसका नाम नीलम बताया जा रहा है उसने भी एक युवक के साथ हंगामा किया और तानाशाही नहीं चलेगी जैसे नारे लगाए। फिलहाल सुरक्षा गर्मियों ने सभी की गिरफ्तारी कर ली है और सबको सांसद मार्ग थाने ले जाया गया है जहां उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर सुरक्षा कर्मियों द्वारा पूछताछ की जा रही है।
इस घटना के बाद लोकसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई है। बता दे कि संसद पर आज हमले के दौरान शहीद होने वाले सुरक्षा कर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी
More Stories
कोविड टैक्स के नाम पर हो रहा हजारों करोड़ रुपये खेल:
मनुस्मृति का विरोध महापाप: राम माधव
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार