अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

सुरक्षा में लापरवाही हुई:

नई दिल्ली। आज शाम हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने आखिरकार पहलगाम में आतंकी घटना में सुरक्षा व्यवस्था की लापरवाही और चूक की गलती मान ली।

ऑल पार्टी मीटिंग में विपक्षी दलों ने कड़े सवाल उठाए और कहा,’इंटेलिजेंस एजेंसियां कहां थीं?”, CRPF और सुरक्षा बल कहां थे?’ इस पर सरकार ने माना कि चूक हुई. उन्होंने कहा, “अगर सबकुछ सही होता, तो हम यहां बैठे ही क्यों होते? जाहिर है कि कुछ चूक हुई है. हम विपक्ष को उठाए गए कदमों की जानकारी देना चाहते हैं”.

राजनीतिक दलों ने इंटेलिजेंस चूक और वहां पर प्रॉपर सुरक्षा डेप्लॉयमेंट की बात उठाई. राहुल गांधी ने भी पूछा कि उपर जहां घटना हुई वहां सुरक्षाकर्मी क्यों नहीं थे जिसके जवाब में बताया गया कि सरकार को पहलगाम में पर्यटक होने की जानकारी ही नहीं थी।

About Author