अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

खनन माफिया भाजपा नेता ने खिलाफ में खबर चलाने पर मचाया तांडव: आगरा में दैनिक भास्कर का कार्यालय तहस नहस

मदन मोहन सोनी की रिपोर्ट..
भाजपा नेता का अखबार कार्यालय में घुसकर तोड़फोड़ व मारपीट…गोदी मीडिया मौन…

आगरा में राजपुर चुंगी स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व महामंत्री और जिला पंचायत सदस्य पर अपने दो दर्जन से ज्यादा गुर्गों के साथ हमला करने का आरोप है । आगरा के अपर पुलिस आयुक्त को दिए गए आवेदन में यह बताया कि भाजपा नेता ने समर्थकों के साथ अखबार के कार्यालय पर न सिर्फ हमला बोला बल्कि लूटपाट, छेड़छाड़ और मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
बताया गया है कि 29 नवंबर की सुबह 11 बजे भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ अखबार के कार्यालय मेंं आए और आते ही सीधे हथियार निकाल कर वहां मौजूद पत्रकारों और दूसरे कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। इसके साथ ही महिला कर्मचारियों के साथ भी बदसलूकी की गई। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी भाजपा नेता खनन के कारोबारी हैं। खनन से जुड़े कई मामलों में अखबार में खबर प्रकाशित करने पर भाजपा नेता नाराज हैं। इस दौरान आरोपी भाजपा नेता ने धमकी दी कि अगर आइंदा से खनन से जुड़ी कोई खबर चलाई तो अखबार का कार्यालय बंद करा दिया जाएगा। आज इस घटना के चार दिन बाद भी गोदी मीडिया मौन है और उधर अवैध खनन सत्ता के नशे में जारी है..

About Author