अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

प्रतापगढ़ जिले का एक अधिकारी, जोअपने बैंक खाते में लेता है रिश्वत की रकम:

प्रतापगढ़। यूं तो उत्तर प्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी बहुत हुए हैं पकड़े भी गए हैं लेकिन ऐसा अधिकारी नहीं देखा सुना गया जो रिश्वत की रकम अपने बैंक खाते में खुले आम लेता हो। प्रतापगढ़ में एक ऐसे अधिकारी की चर्चा आम हो रही है जो रिश्वत की रकम अपने बैंक खाते में ले रहा है। हाल ही में पंचायत राज विभाग में तय समय सीमा के बाद यानी अक्टूबर और नवंबर महीने में लगभग 200 सफाई कर्मियों का मनचाहा ट्रांसफर किया गया बदले में 20000 से 50000 रुपए तक वसूला गया और यह रकम अधिकारी ने अपने बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर करवाया।

अधिकारी का एचडीएफसी बैंक से कनेक्शन

पंचायती राज विभाग के चर्चित अधिकारी का एचडीएफसी बैंक से कनेक्शन बताया जा रहा है इसी बैंक में अधिकारी का खाता है और इस खाते में रिश्वत की रकम लगातार जमा कराई जा रही है। चर्चा करने वाले दावा कर रहे हैं कि अगर इस बैंक खाते को अच्छी तरह खंगाला जाएगा तो रिश्वतखोर अधिकारी की आय से अधिक करोड़ों रुपए की कमाई का राज खुल जाएगा।

पंचायती राज विभाग के इस अधिकारी के बारे में कहा जा रहा है कि रिश्वत की रकम को सुविधाजनक ढंग से लेने के लिए उसने विभाग के स्वच्छता मिशन शाहिद सभी महत्वपूर्ण मदों का खाता स्टेट बैंक से हटकर एचडीएफसी बैंक में स्थानांतरित करवा लिया है। अभी हाल ही में जनपद के कई ब्लॉकों में श्मशान घाट बनाने का करोड़ों रुपए का फंड आया हुआ है और यह फंड का खाता जो पहले स्टेट बैंक में था उसे हटाकर अब एचडीएफसी बैंक में कराया गया। स्टेट बैंक से खाता हटाकर एचडीएफसी बैंक में क्यों किया गया इसका कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है लेकिन चर्चा है कि शमशान घाट का फंड उपलब्ध कराने के लिए लाभार्थी बैंक से मोटा रकम वसूल किया गया है।

About Author