अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने छोड़ी उम्मीद: सांसद बेचैन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए सक्रिय है वही इंडिया गठबंधन ने भी अपना सीट शेयरिंग का विवाद सुलझा लिया है लेकिन बहुजन समाज पार्टी अभी तक चुनाव तैयारी को लेकर काफी खामोश है। अंदर खाने सूत्रों का मानना है कि लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा को कोई खास उम्मीद नहीं है। बसपा के लिए सबसे ज्यादा निराशा जनक बात यह है कि इस बार बसपा से टिकट चाहने वालों का अकाल सा हो गया है। ग्राउंड रिपोर्ट भी खांसी निराशाजनक आ रही है। जमीनी कार्यकर्ताओं की जो रिपोर्ट मुख्यालय तक पहुंच रही है उसमें कोई उत्साह नहीं है। बसपा समर्थक मतदाताओं में भी उत्साह का अभाव है। जानकारों का मानना है कि बसपा के मतदाता गठबंधन और एनडीए में ही अपना ठिकाना ढूंढ रहे हैं।

सबसे ज्यादा बेचैन बसपा के आठ सांसद हैं जिनसे मायावती की मुलाकात नहीं हो रही है और ना ही उन्हें स्पष्ट रूप से टिकट मिलने की जानकारी दी जा रही है। कहां जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी के ज्यादातर सांसद गठबंधन में जा सकते हैं कुछ एक सांसद एनडीए में भी संपर्क बना रहे हैं। कुल मिलाकर बहुजन समाज पार्टी के खेमे में पहली बार इतना सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

About Author