आबकारी विभाग को अपनी उंगली पर नचा रहा मुबारक अली:
प्रयागराज। शासन के पत्र दबाकर रखने वाले और ट्रांसफर पोस्टिंग में अपनी मनमानी करने वाले सहायक आबकारी आयुक्त कार्मिक मुबारक अली का बसपा सरकार में जलवा रहा है। पता चला है कि जब आबकारी विभाग के मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी का खास हुआ करता था और डिप्टी और डीईओ की ट्रांसफर पोस्टिंग की सौदेबाजी मुबारक अली के जरिए ही होती थी। यह भी बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में मुबारक अली विनोद कुमार आलोक कुमार और वर्तमान में बरेली के डिप्टी कार्मिक एसपी सिंह की चौकड़ी पूरे विभाग को अपनी उंगली पर नचाया करते थे। विनोद कुमार जिन्हें कानपुर के जिला आबकारी अधिकारी का चार्ज था वास्तव में उस समय जिला आबकारी अधिकारी के सारे काम इंस्पेक्टर के रूप में मुबारक अली ही करता था। मुबारक अली से उस समय जॉइंट लेवल के अधिकारी भी अपनी सिफारिश करवाया करते थे इसके बाद समाजवादी पार्टी की सरकार में भी मुबारक अली का जलवा कायम रहा ।आरोप है कि इस दौरान जनपद के कुछ cl2 में मुबारक अली को पार्टनरशिप भी मिल गई थी जो आज तक चल रही है। अब ऐसी खबर है कि खुद कमिश्नर मुबारक अली की भूमिका को लेकर सतर्क हो गए हैं। इधर मुबारक अली के कारनामे शासन तक पहुंचे हैं। कहा जा रहा है की प्रमुख सचिव मुबारक अली की गतिविधियों से बेहद नाराज है आने वाले समय में यदि मुबारक अली पर बड़ी कार्रवाई हो तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी।
मुबारक अली के कारनामों की खबर मंत्री नितिन अग्रवाल तक भी पहुंच रही है और वह भी इस बात को लेकर खासे हैरान है कि विभाग के कार्मिक में पहले भी 8 साल तक तैनात रहे मुबारक अली को दोबारा यहां तैनाती कैसे मिल गई तैनाती के पीछे कौन है। विभाग में सहायक आबकारी अधिकारी कार्मिक के अलावा 400 किलोमीटर दूर डिस्टलरी में भी सहायक आबकारी के रूप में अपनी जिम्मेदारी कैसे निभा रहा है और अब तक क कार्रवाई क्यों नहीं हुई इसको लेकर भी मंत्री जल्द ही बड़ा एक्शन ले सकते हैं।
More Stories
शराब माफियाओं के पक्ष में जा सकती है नई शीरा नीति:
यूपी में शुरू हो गया है टपरी शराब घोटाला पार्ट 2:
प्रदेश में 876 नई शराब की दुकान खुलेगी: