अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

जिनके संरक्षण में चलती थी अवैध शराब फैक्ट्री उन्हीं आलोक कुमार को मेरठ का डिप्टी बनाने की तैयारी:

लखनऊ। आबकारी विभाग में शराब माफिया का बोलबाला रहा है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण डिप्टी लाइसेंसिंग आलोक कुमार है। यह वही आलोक कुमार है जिसके मेरठ में जिला आबकारी अधिकारी रहते हुए बाकायदा शराब फैक्ट्री चलती थी। ऐसी ही एक शराब फैक्ट्री मंसूरपुर में पकड़ी गई थी यह शराब फैक्ट्री कहा जाता है कि आलोक कुमार के संरक्षण में ही चल रही थी लेकिन पूर्व प्रमुख सचिव संजय आर भुस रेड्डी ने पक्षपात और जातिवाद के चलते तत्कालीन जॉइंट कमिश्नर राजेश मणि त्रिपाठी को और डिप्टी को बलि का बकरा बना दिया लेकिन मेरठ में अवैध शराब फैक्ट्री जिस व्यक्ति के संरक्षण में चल रही थी उस व्यक्ति यानी आलोक कुमार को क्लीन चिट दे दिया।

पोंटी चड्ढा के शराब सिंडिकेट में अहम भागीदार रहे आलोक कुमार

यह भी जानकारी मिली है कि 2007- 008 में पोंटी चड्ढा का खास व्यक्ति होने के आलोक कुमार को 17 शुगर मिल का सहायक आबकारी आयुक्त का चार्ज भी दे दिया गया था। पोंटी चड्ढा के सभी तरह के अवैध कारोबार में आलोक कुमार की बड़ी भागीदारी थी। यह वही समय था जब उत्तर प्रदेश में पोंटी चड्ढा की तूती बोलती थी।

समाजवादी पार्टी में भी कायम रहा आलोक कुमार का जलवा:

आलोक कुमार अपने पैसे के दम पर समाजवादी पार्टी सरकार में भी क्रीम पोस्टिंग पाता रहा है। समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव से भी पोंटी चड्ढा ने ही आलोक कुमार की जान पहचान करवाई थी । बहुजन समाज पार्टी सरकार में नसीमुद्दीन सिद्दीकी के पास तमाम विभागों के अलावा आबकारी विभाग भी था जिसको पूरी तरह उनका निजी सचिव सी यल वर्मा देखा करता था आलोक कुमार की सीयल वर्मा से दोस्ती होने के बाद अपनी मनचाही पोस्टिंग के दौरान काली कमाई से अवैध साम्राज्य खड़ा कर लिया।

प्रतापगढ़ में खरीद 25 बीघा आम की बाग:

आलोक कुमार की काली कमाई का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्रतापगढ़ के कुंदा इलाके में 25 बीघे की आम की बाग खरीदा है जिसकी देखभाल आलोक कुमार के ससुराल के लोग करते हैं। इसके अलावा भी तमाम संपत्तियों लखनऊ गाजियाबाद जैसे शहरों में बताई जाती हैं।

शराब माफियाओं की पहली पसंद है आलोक कुमार

संजय भुस रेड्डी ने वेब ग्रुप के कहने पर ही मुख्यालय में डिप्टी लाइसेंस का चार्ज दे दिया था। अब मेरठ का डिप्टी बनाने की भी तैयारी चल रही है।

About Author