अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

गरीब मजदूर और किसान की हालत बेहद खराब: नितिन गडकरी ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली । मोदी सरकार के एक ताक़तवर मंत्री नितिन गडकरी के बयान को कांग्रेस ने साझा किया है। दरअसल, उन्होंने कुछ ऐसा बयान ही दिया है जो सरकार के लिए असहज करने वाला है। यही आरोप विपक्षी दलों के नेता मोदी सरकार पर हमला करने के लिए लगाते रहे हैं। गडकरी ने कहा है कि गाँव, ग़रीब, मजदूर और किसानों की हालत ख़राब है।

गडकरी कहते हैं कि ‘हरियाणा और पंजाब में गेहूँ और चावल रखने के लिए हमको रेलवे के प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने पड़े। हमारे पास स्टोरेज कैपेसिटी नहीं है। …फर्टिलाइजर की क़ीमतें बढ़ गईं। …सीमेंट और स्टील की बढ़ गईं। पर अनाज की क़ीमत लगभग वैसी ही है। 20 साल पहले चावल का भाव क्या था और आज क्या है। ज़्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है। इसके कारण खेती अब फायदे का काम नहीं रह गया है।

About Author