
चंडीगढ। राजस्थान में क्षत्रिय समाज के बड़े नेता सुखदेव गोगामेड़ी की जघन्य हत्या के बाद हरियाणा में भी राजपूत बड़े नेता नफे सिंह राठी की उनके अंगरक्षकों समेत गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनकी गाड़ी को घेर कर लगभग 50 राउंड फायरिंग की गई थी।
इंडियन नेशनल लोक दल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने कहा कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को गोलियां चलने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
More Stories
अजीत सिंह इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संगठन के अध्यक्ष:
आबकारी विभाग के प्रमुख सचिव से जवाब तलब:
भाजपा को मिले 5000 करोड़: