
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग वसूली के लिए बदनाम हो चुका है। ताजा मामला सुल्तानपुर जिले का है जहां तैनात आबकारी निरीक्षक सुभाष सिंह जनरल स्टोर चलाने वाली एक महिला की दुकान पर पहुंचकर उसे पर अवैध शराब बेचने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज करने लगे इसके बाद उनकी महिला और उसके पति ने मिलकर पिटाई कर दिया। अपनी खीज मिटाने के लिए इंस्पेक्टर में महिला का आबकारी अधिनियम में चालान कर दिया जो बाद में जमानत पर छूट कर बाहर आ गई। इस मामले में राजनीति भी शुरू हो गई है भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रेखा निषाद ने इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि त्योहार जब भी आता है अवैध शराब बिकवाते हैं और वसूली करते हैं। उन्होंने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। इस घटना के बाद एक बार फिर ज्वाइंट कमिश्नर इन फोर्समेंट इंटेलिजेंस ब्यूरो जैनेंद्र उपाध्याय की भूमिका सवालों के घेरे में आ गई है। माना जा रहा है कि यह वसूली उन्हीं के इशारे पर हो रही है।




More Stories
सुनवाई आबकारी आयुक्त ने की, नोटशीट अनधिकृत निरीक्षक ने लिखी!बिना आदेश पत्रावली तैयार करने का मामला, विभागीय अराजकता बेनकाब:
उत्तर प्रदेश की सियासत में बड़ी हलचलभाजपा के ब्राह्मण विधायकों की लखनऊ में बैठक, साझा मंच की कवायद तेज
आबकारी महकमे में धमकी का विस्फोट! थोक अनुज्ञापन प्रयागराज के आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र तिवारी पर RTI एक्टिविस्ट को धमकाने का आरोप,: कर्नलगंज थाने में शिकायत दर्ज: