अवधभूमि

हिंदी न्यूज़, हिंदी समाचार

बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार नाराज: बोले टिकट वापस कर दूंगा

Bareilly BJP Candidate Chhatrapal Gangwar: बरेली की राजनीति में इस वक्त बड़ी उठापटक चल रही है. 8 बार के सांसद संतोष गंगवार का टिकट कटने के बाद भाजपा में मानो भूचाल सा आ गया है. जब से संघ से जुड़े छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया गया है. तब से भाजपा में अंदरूनी कलह बढ़ गई है. आलम ये है कि छत्रपाल गंगवार को न तो संगठन चुनाव लड़वा रहा है और न ही पार्टी के विधायक, सांसद और मंत्री चुनाव लड़वा रहे हैं. आखिरकार छत्रपाल गंगवार का एक मीटिंग के दौरान दर्द छलक पड़ा. उन्होंने कहा की मुझे कोई भी चुनाव नहीं लड़वा रहा है इसलिए मैं टिकट वापस कर रहा हूं।

दरअसल बरेली से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार का पार्टी में जमकर विरोध हो रहा है। बरेली लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुर्मी और मुस्लिम मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा ने छत्रपाल सिंह गंगवार को अपना प्रत्याशी बनाया है लेकिन पहले ही दिन से उनका विरोध किया जा रहा है। ऐसे में कहा जा रहा है कि बरेली की राजनीति में अगले 72 घंटे बहुत खास हैं। वहीं, पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक छत्रपाल गंगवार का टिकट भी कट सकता है और इसके बाद टिकट मेयर उमेश गौतम को दिया जा सकता है।

About Author