मेरठ । जनपद के पल्लवपुरम में शनिवार को भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का प्रचार-प्रसार के दौरान विरोध हो गया। इस दौरान लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा उम्मीदवार का जमकर विरोध किया। वहीं, लोगों ने नारेबाजी भी की।
बता दें कि पल्लवपुरम फेज-1 के लोगों ने शनिवार को धरने के दौरान भाजपा प्रत्याशी का विरोध कर दिया। लोगों ने कैंट विधायक और भाजपा प्रत्याशी का विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं लोगों ने हाथों में पोस्टर लिए और गाड़ी के आगे खड़े होकर विरोध जताया। वहीं, भाजपा मेयर लोगों को मनाते हुए नजर आए।
प्रचार के दौरान जैसे ही प्रत्याशी का काफिला पल्लवपुरम फेज वन में पहुंचा तो लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोग पहले ही चुनाव का बहिष्कार कर चुके हैं। प्रत्याशी को देखकर लोगों ने मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। उन्होंने प्रत्याशी व कैंट विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और गाड़ी के आगे खड़े होकर हंगामा करते हुए कैंट विधायक पर बिल्डरों के साथ मिले होने के आरोप लगाया।
More Stories
डीपीसी से पहले कई कर्मचारियों की एसीआर गायब, प्रभावित कर्मचारियों से वसूली में जुटे प्रसेन रॉय और राजकुमार
प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़:
अंबेडकर और संविधान के सम्मान के लिए पुलिस और एफआईआर से नहीं डरेगी कांग्रेस: